• 06 September, 2025

ND&PS Act 1985 (Hindi)

इस अनुभाग में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985, (NDPS Act) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में उपलब्ध है। इसमें अधिनियम की प्रमुख धाराएँ, परिभाषाएँ, अपराध, दंड और प्रक्रियाएँ विस्तार से समझाई गई हैं। साथ ही न्यायिक निर्णय, अधिसूचनाएँ और व्यावहारिक दृष्टिकोण भी सम्मिलित हैं ताकि पाठक इस कानून को आसानी से समझ सकें।